आतंकी हमले से फिर दहली घाटी, पांच जवान शहीद, सात घायल

terrorist-attack-in-srinagar-5-crpf-soldiers-killed 2013-3-13श्रीनगर। संसद हमले के मास्टरमाइंड को तिहाड़ जेल में फांसी देने के बाद पिछले एक महीने से श्रीनगर में भारी तनाव के बीच बुधवार को यहां आतंकी हमला हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10:45 बजे घाटी के बेमिना चौक स्थित सीआरपीएफ बंकर पर दो आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले हथगोले दागे फिर जबरदस्त फायरिंग की। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन नागरिक भी शामिल हैं जो खतरे से बाहर बताए गए हैं।

अब्दुल्ला ने कहा कि बाद में दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि एक और आतंकी के वहां छुपे होने की आशंका है जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि आज अफजल गुरू के शव को परिजनों को सौंपने की मांग को लेकर कश्मीर बंद का एलान किया गया था। इसके साथ ही आतंकियों ने गुरू की फांसी का बदला लेने भी धमकी दी थी।

सूत्रों ने बताया कि जहां आतंकियों ने हमला किया वहां कुछ जवान क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकी क्रिकेट किट में हथियार ले आए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करने लगे। जवान जब तक पोजीशन ले पाते तब तक कई को गोली लग चुकी थी।

error: Content is protected !!