घाटी में मौजूद हैं 12 आत्मघाती आतंकी, अलर्ट जारी

jk-there-are-12-fidayeenजम्मू। श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आत्मघाती हमले के बाद गिरफ्तार तीन आतंकियों से मिले सुराग के आधार पर कश्मीर पुलिस ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। पूछताछ में आतंकी अबु तल्हा (तालिब), बशीर व परनदीप ने कथित तौर पर बताया है कि अफजल को फांसी के बाद लश्कर के 15 आतंकी कश्मीर में दाखिल हुए हैं। इनमें से दो मारे गए हैं, जबकि तीसरा अबु तल्हा पकड़ा गया है। 12 आतंकी अभी भी घाटी में कहीं छिपे हुए हैं। श्रीनगर व उससे सटे इलाकों में एक और आत्मघाती दस्ता मौजूद है, जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा हिलाल मौलवी नामक एक और स्थानीय आतंकी की भी जांच एजेंसियों को तलाश है।

गौरतलब है कि 13 मार्च को श्रीनगर के बेमिना इलाके में लश्कर के दो आतंकियों ने पुलिस पब्लिक स्कूल के मैदान में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था। हमले में पांच जवान शहीद व 15 जवानों समेत 18 लोग जख्मी हुए थे। दोनों आतंकी भी मारे गए थे। सूत्रों ने बताया कि बेमिना में हमले के फौरन बाद श्रीनगर में एक और हमले की साजिश थी। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को तल्हा ही उस ठिकाने तक पहुंचाने वाला था, जहां हमला करना था। जबकि बशीर को उन्हें अबु तल्हा से मिलवाना था। जिस दस्ते को दूसरे हमले को अंजाम देना था, उसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर छोटा हुरैरा और अबु साद को निभानी थी। लेकिन तल्हा और बशीर के पकडे़ जाने के बाद वे बेमिना में अपने ठिकाने से निकल गए। आइजी सीआरपीएफ वीएस यादव ने भी संभावना जताई कि बेमिना कांड में मारे गए आतंकियों के कुछ और साथी श्रीनगर और आसपास के इलाकों में छिपे हैं। उनकी तलाश जारी है। बेमिना कांड की जांच के लिए गठित विशेष दल ने परनदीप सिंह के साथ टंगमर्ग में उस जगह का भी मुआयना किया, जहां कश्मीर में घुसपैठ के बाद आतंकियों का दस्ता कुछ दिन रुका था।

error: Content is protected !!