आगरा: अधूरा रह गया छात्रा का प्रोफेसर बनने का सपना

agraजम्मू। आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआइ) में पीएचडी कर रही अखनूर की बेटी का प्रोफेसर बनने का सपना अधूरा ही रह गया। डीईआइ में नैनो बायोटेक्नोलॉजी में शोध कर रही 25 वर्षीय छात्रा की शुक्रवार शाम संस्थान की प्रयोगशाला के अंदर ही हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर पर सर्जिकल चाकू से करीब डेढ़ दर्जन वार किए गए थे। हत्यारों ने हत्या से पहले उसका स्केच भी बनाया जिसमें उसने उन तमाम अंगों पर कट का निशान लगाया था जहां उसने वार किए थे। हालांकि छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। वह पिछले आठ वर्ष से आगरा में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी।

छात्रा के शव के पोस्टमार्टम में जुटे एसएन मेडिकल कालेज के डाक्टरों के मुताबिक छात्रा के प्राइवेट पार्टस में किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। डाक्टरों के मुताबिक शव से मिले सैंपल को आगे जांच के लिए भेजा जाएगा, इसकी रिपोर्ट दो दिन में आने की संभावना है।

सड़क पर उतरे छात्र :-

हत्याकांड के बाद भी डीईआइ प्रशासन ने संस्थान बंद नहीं किया, न ही मामले को लेकर शोक जताया। परीक्षाएं भी जारी रखीं तो शनिवार को छात्र-छात्राओं का आक्रोश भड़क गया। भाजपा पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा व अन्य महिला संगठनों के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। पूरा दयालबाग मार्ग जाम हो गया। इसके बाद थाना न्यू आगरा का घेराव कर सभी धरने पर बैठ गए। छात्र-छात्राओं ने वी वांट जस्टिस. और नंबर नहीं, न्याय चाहिए. लिखी तख्तियां हाथ में ले रखीं थी। इस दौरान पुलिस ने लाठी के जोर पर स्थिति को नियंत्रित करना चाहा तो स्थिति बिगड़ गई। बाद में एसएसपी एससी दुबे के जल्द मामले से पर्दा उठाने के आश्वासन के बाद छात्र-छात्रा शांत हुए। बाद में संस्थान ने परीक्षाएं रद कर दी।

प्रोफेसर बनना चाहती थी छात्रा:-

प्रोफेसर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने शिक्षा विभाग में मिली शिक्षक की नौकरी को भी छोड़ दिया था। पढ़ाई में होनहार इस छात्रा पर सिर्फ परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे गांव को नाज था। छात्रा जिस इलाके से ताल्लुक रखती थी वह आज भी काफी पिछड़ा हुआ है।

अखनूर में छाया मातम:-

वहां की बेटी का आगे बढ़ना सभी के लिए गौरव की बात थी। छात्रा की निर्मम हत्या की खबर अखनूर में शनिवार सुबह सात बजे पहुंची, जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया। छात्रा की मामी ने बताया कि उसने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में भी नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे। वह होनहार थी और परिवार के सभी बच्चे उससे प्रेरणा लेते थे। उन्होंने कहा, हमारी बेटी का सपना पीएचडी कर प्रोफेसर बनने का था और वह अपने सपने को पूरा करने के करीब पहुंच भी चुकी थी, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं हो सकेगा।

बहन की मौत का नहीं हुआ यकीन:-

छात्रा की ममेरी बहन को तो यकीन ही नहीं आ रहा कि उसकी बहन की कोई निर्मम हत्या भी कर सकता है। उसने बताया कि मेरी बहन कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करती थी और हमेशा पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी। उसने बताया, कुछ दिन पहले ही उन्होने मुझे फोन कर मेरे जन्मदिवस की बधाई दी थी और बातों से लग रहा था कि वह काफी खुश हैं। आखिर कोई कैसे उनकी हत्या कर सकता है।

हत्या से पहले बनाया छात्रा का स्केच:-

हत्यारे ने छात्रा की हत्या से पहले उसकी कॉपी में हत्या का स्केच तैयार किया और स्केच में छात्रा के जिन अंगों पर कट के निशान लगाए थे, उन्हीं पर वार किए गए। रात लगभग नौ बजे उसकी लाश लैब में बरामद हुई। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं हो सकी है।

रोजाना की तरह लैब गई थी छात्रा:-

25 वर्षीय छात्रा नैनो बॉयोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रही थी। दयालबाग स्थित एक अपार्टमेंट में मां और भाई के साथ रहने वाली छात्रा शुक्रवार सुबह दस बजे रोजाना की तरह कार से संस्थान के लिए निकली। शाम को घर न लौटने पर मां ने मोबाइल पर फोन किया। तब एक पुरुष ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी सदर बाजार में है और थोड़ी देर में लौटेगी।

पुलिस को मिली थी लावारिस कार:-

रात आठ बजे पुलिस को खेलगांव के पास लाल रंग की कार लावारिस खड़ी होने की जानकारी मिली। तलाशी लेने पर कार से एक डायरी में मोबाइल नंबर लिखे मिले। फोन करने पर छात्रा के पिता ने रिसीव किया। उन्होंने गाड़ी बेटी की होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा की मां से संपर्क किया तो पता चला कि वह अभी तक घर नहीं लौटी है।

लैब में मिली थी खून से सनी लाश:-

इसके बाद पुलिस लैब पहुंची। वहां बाहर से ताला पड़ा था। ताला खोला गया, तो लैब की मेज के पास छात्रा की लाश पड़ी थी। लैब के दोनों कमरों में छात्रा ने हत्यारों से काफी संघर्ष किया था, वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने छात्रा की हत्या से पहले उसकी कॉपी में हत्या का एक स्केच भी तैयार किया था। स्केच में छात्रा के जिन अंगों पर कट के निशान लगाए थे, उसने उन्हीं पर वार किए। पुलिस मान रही है कि हत्यारा सनकी है।

हत्यारा स्केच बनाने में माहिर:-

स्केच में छात्रा को जमीन पर पड़ा दिखाने के साथ उसके पेट पर चाकू से कट के निशान दर्शाए गए हैं। जिस अंदाज में स्केच बनाया गया है, उससे प्रतीत होता है कि हत्यारा स्केच बनाने में सिद्धहस्त है। छात्रा के हत्यारे के पास अपना वाहन नहीं था। वह छात्रा को मारने के बाद उसकी कार लेकर भागा।

error: Content is protected !!