दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हुई बिजली गुल

नई दिल्ली।। नॉर्दर्न ग्रिड के मंगलवार को दूसरे दिन फेल होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने से भले ही मेट्रो और भारतीय रेल की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं, दिल्ली एयरपोर्ट अपनी खुद की वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे इस संकट से अछूता रहा।

एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर 1:04 बजे बिजली आपूर्ति रुकने के तुरंत बाद सभी आवश्यक सेवाओं का रुख डीजल चालित जेनरेटर की ओर कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘बिजली वितरण कंपनी से दोपहर 1.04 बजे बिजली आपूर्ति रुक गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन पूरी तरह सामान्य है और कोई उड़ान न ही रद्द की गई और न ही उसमें देरी हुई। एयरपोर्ट पर संपूर्ण बिजली आपूर्ति 15 से सेकेंड से एक मिनट के भीतर बहाल कर ली गई।’

प्रवक्ता ने कहा कि डायल द्वारा बिजली बैकअप के व्यापक बंदोबस्त एवं उपायों के चलते यह संभव हो सका।

error: Content is protected !!