नई दिल्ली। भाजपा की नई टीम के चुनाव पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे भाजपा का अंदरूनी मामला बताया। कांग्रेस ने कहा कि इस नई टीम की पहली परीक्षा कर्नाटक चुनाव में होगी। इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है, कर्नाटक चुनाव में भाजपा की इस टीम की पहली परीक्षा होगी। गौरतलब है कि कर्नाटक में 5 मई को चुनाव होना है। वहां अभी भाजपा की सरकार है और वहां पार्टी की स्थिति भी अच्छी नहीं है इस लिए कांग्रेस इस तरह से ताने मार रही है।