अब अजित ने मुलायम पर बोला हमला

ajit singhनई दिल्ली। सपा नेता मुलायम सिंह पर हमला करने वाले यूपीए गठबंधन के नेताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बेनी प्रसाद वर्मा के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने भी अब मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। अजित सिंह ने कहा है कि मुलायम को बोलने से पहले सोच लेना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं। अजित सिंह ने मुलायम पर आरोप लगाया कि वह सुबह कुछ बोलते हैं और शाम को कुछ और। अजित सिंह ने कहा कि मुलायम ने पहले सरकार की आलोचना की, उनके बेटे अखिलेश यादव ने यूपीए से समर्थन वापस लेने की बात कही, लेकिन बाद में वह बदल गए। उनके इस तरह के बयानों से उनकी पार्टी की छवि ही खराब हो रही है।

उधर, बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम पर नया बम फोड़ते हुए कहा है कि सपा सुप्रीमो ने मुसलमानों को धोखा दिया है और वह नरेंद्र मोदी के मददगार रहे हैं। बेनी के इन आरोपों से कांग्रेस चुप है और बेनी के बयान को उनकी निजी राय बता रही है। यूपीए को दो- दो नेताओं द्वारा मुलायम पर हमले को देखते हुए इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि इन्हें कांग्रेस का मौन समर्थन तो नहीं है। कांग्रेस यूपी में अपना आधार बढ़ाने के लिए मुलायम को कमजोर करना चाहती है।

error: Content is protected !!