देहरादून। यात्रियों से भरी बस के चकराता के पास खाई में गिरने से इसमें सवार 22 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह बस विकासनगर से आ रही थी और इसमें 47 यात्री सवार थे।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक संतुलन खो खोने की वजह से बस सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। खाई में से अभी तक 16 शवों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, प्रशासन ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। प्रशासन की तरफ से उच्च अधिकारी हादसे की खबर के बाद ही मौके पर पहुंच गए थे। हादसे की वजह से का अभी तक कोई पता नहीं चला है।