नई दिल्ली। आतंकी हमलों को लेकर निशाने पर रहने वाली दिल्ली में शुक्रवार रात वाहन चेकिंग के दौरान सनलाइट कालोनी पुलिस ने एक युवक के बैग से अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया। करीब एक घंटे तक चली गहन जांच के बाद पता चला कि बैग में मिले सभी हथियार नकली हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब सवा बारह बजे सनलाइट कालोनी पुलिस टीम एन एच 24 पर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक युवक को बैग समेत जांच के लिए रोका था। जांच के दौरान बैग से एके 47 समेत कई नकली अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए। हथियार देख पहले तो पुलिस के भी होश उड़ गए, लेकिन युवक ने बताया कि वो फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में काम करता है।
पंजाब में फिल्म की शूटिंग में इन नकली हथियारों का प्रयोग किया गया था। शूटिंग खत्म होने के बाद वो इन नकली हथियारों को लेकर दिल्ली स्थित प्रोडक्शन हाउस जमा कराने जा रहा था। करीब एक घंटे तक युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जाने दिया।