कोयला घोटाला: ‘दबाव में आकर सीबीआई ने पीएम को बचाया’

sushma surajनई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में शनिवार को भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने सीबीआई पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए कमेंट में लिखा है कि यह बेहद गंभीर विषय था लेकिन इस पर सरकार ने सीबीआई पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री को बचा लिया है।

सुषमा स्वराज ने यह बात मीडिया में आई उन खबरों के बाद कही है जिसमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट सौंपने से पहले कानून मंत्री अश्विनी कुमार और पीएमओ के अन्य अधिकारी सीबीआई अधिकारियों से मिले थे। वही अरुण जेटली ने इस पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपने के साथ-साथ कानून मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने सीबीआई को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया है।

हालांकि सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने इस पूरी घटना पर कुछ भी कहने से से इन्कार कर दिया। अखबार में छपी खबरों के मुताबिक कानून मंत्री ने इस मामले में सीबीआई के कई आला अधिकारियों को तलब कर स्टेटस रिपोर्ट में कई बदलाव कराए थे।

error: Content is protected !!