मोदी को लेकर जदयू के सुर नरम

jdu-national-meet-todayनई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पिछले कई दिनों से नाराज जनता दल यूनाइटेड के सुर नरम होते दिखाई दिए। शनिवार को दिल्ली में शुरू हुई जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने अपने राजनीतिक प्रस्ताव से मोदी का नाम हटाकर भाजपा को बड़ी राहत दे दी है। लेकिन इसके साथ ही जदयू ने पीएम पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने के लिए भाजपा को छह से सात महीने दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, शरद यादव और नीतीश कुमार के बीच हुई बातचीत के बाद ही जदयू ने ऐसा फैसला लिया है। हालांकि पीएम पद के लिए मोदी के नाम पर जदयू ने पहले ही ऐतराज जता दिया था।

गौरतलब है कि आज से दिल्ली में जदयू की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में शरद यादव को फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर भी विचार किया जा सकता है।

दिल्ली में हो रही इस दो दिवसीय बैठक को जदयू और भाजपा के रिश्ते के लिए भी खास माना जा रहा है। रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इन दोनों बैठकों में जदयू लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेगा। जदयू,भाजपा पर बैठक के जरिये इस बात के लिए दवाब बनाएगा कि वह राजग के अन्य घटक दलों के साथ बैठकर भावी प्रधानमंत्री का मसला हल करे।

इस बीच कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम नई दिल्ली पहुंच गए थे। रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जदयू के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव आएगा। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के विस्तार को लेकर आएगा। मौजूदा संविधान में किसी एक व्यक्ति के लगातार सिर्फ दो बार ही अध्यक्ष बनने का प्रावधान है। जबकि शरद यादव लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

error: Content is protected !!