मोदी के खिलाफ जकिया जाएंगी कोर्ट

modiसूरत। गुजरात दंगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। दंगों के मामले में मोदी को क्लीन चिट देने वाली विशेष जांच टीम (एसआइटी) की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ गुलबर्ग हत्याकांड की मुख्य शिकायतकर्ता जकिया जाफरी सोमवार को अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में विरोध याचिका दायर करने जा रही हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच से जुड़े तमाम दस्तावेज जकिया को देने का आदेश एसआइटी को दिया था। साथ ही किसी भी तरह का विरोध होने की दशा में क्लोजर रिपोर्ट की पूरी प्रति मिलने के आठ सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता अपनी विरोध याचिका दायर करने का निर्देश भी दिया था।

गौरतलब है की गुजरात के अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसाइटी में 28 फरवरी 2002 को दंगा हुआ था जिसमें 69 लोग मारे गए थे। मरने वालों में जकिया के पति व कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी भी थे। गुजरात दंगो में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जकिया ने मोदी व विश्व हिंदू परिषद के कुछ नेताओं समेत राज्य सरकार के कई बड़े पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग के साथ जकिया कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। जकिया की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने सन 2006 में इस मामले की जांच के लिए एसआइटी को आदेश दिया था।

एसआईटी ने फरवरी 2012 में अपनी रिपोर्ट में मोदी सहित कई आरोपियों क्लीनचिट दे दी। सुप्रीम के आदेश के बाद एसआइटी ने जकिया को क्लोजर रिपोर्ट की पूरी कॉपी मुहैया कराई। शीर्ष अदालत ने विरोध याचिका के लिए आठ हफ्ते का समय दिया था।

error: Content is protected !!