ओलिंपिक Live: भारत को बड़ा झटका, सोढ़ी बाहर

लंदन।। लंदन ओलिंपिक के 7वें दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। देश के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद रॉन्जन सोढ़ी ने लोगों को मायूस कर दिया। शूटिंग के मेन्स डबल ट्रैप मुकाबले में सोढ़ी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सके। सोढ़ी ने शुरुआत काफी अच्छी की, लेकिन वह उसे बरकरार नहीं रख सके। इसके पहले शूटिंग के ही मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में विजय कुमार ने उम्मीद बचा कर रखी है। वह मेडल जीतेंगे या नहीं इसका फैसला अब शुक्रवार को होगा।

डबल ट्रैप में भारत को मेडल की बड़ी उम्मीद थी। पूरा देश रॉन्जन सोढ़ी के गन से मेडल की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उन्हें गुरुवार को मायूसी हाथ लगी। डबल ट्रैप के क्वॉलिफाइंग मुकाबले में सोढ़ी ने धमाकेदार शुरुआत की। शायद वह बाद में ओलिंपिक जैसे बड़े इवेंट के दबाव को नहीं झले पाए और खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। रंजन सोढ़ी पहले राउंड में 48 पॉइंट हासिल किए, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में क्रमश: 44 और 42 पॉइंट ही हासिल कर पाए। इस तरह उन्हें कुल 134 पॉइंट मिले। क्वॉलिफाइंड राउंड में सोढ़ी 11वें स्थान पर रहे। अगर वह अंतिम 6 में आते तो उन्हें फाइनल में खेलने का मौका मिलता।

error: Content is protected !!