शेयर मार्केट की तेजी पर ब्रेक, 33 पॉइंट लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई।। बंबई शेयर बाजार में पिछले चार दिन से चले आ रहे तेजी के सिलसिले पर गुरुवार को ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 33 पॉइंट नीचे आ गया। अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक मोर्चे पर नरम रुख के संकेत नहीं मिलने से बैंकों तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दौर चला।

पिछले चार सत्रों में 620 पॉइंट्स की बढ़त दर्ज करने वाला सेंसेक्स 33.02 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,224.36 पर आ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.75 पॉइंट्स के नुकसान के साथ 5,227.75 पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, सिप्ला और एसबीआई सहित 19 में गिरावट आई। वहीं एनटीपीसी, भेल, जिंदल स्टील, आईटीसी तथा बजाज आटो सहित 11 कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन को लेकर कोई घोषणा नहीं होने से वैश्विक स्तर पर भी बाजार प्रभावित हुए।

error: Content is protected !!