नोएडा। एक आइटी कंपनी में साथ काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने महिला सहकर्मी के होने वाले पति को उसके अश्लील एसएमएस व फोटो भेज कर शादी तुड़वा दी। युवती के पिता ने कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। मैसेज व ईमेल भेजने के लिए इंजीनियर ने फर्जी आइडी व मेलर सर्विसेज का इस्तेमाल किया था।
एक बहुराष्ट्रीय आइटी कंपनी में काम करने वाला युवक व युवती की दोस्ती थी। युवती की शादी किसी दूसरे लड़के के साथ तय हुई तो युवक ने उसकी शादी तुड़वाने की साजिश रची। उसने युवती के होने वाले पति का मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी का पता लगा लिया। उसने कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक की आइडी से सिम खरीदा। इस नंबर से युवती के होने वाले पति को एसएमएस भेजने लगा। इनमें युवती को बदनाम करने से लेकर कई तरह की गलत बातें लिखी होती थीं। इसके बाद उसके फेसबुक व ईमेल पर अश्लील फोटो भेजने लगा।
युवती के होने वाले पति ने इसकी जानकारी दी तो घरवाले परेशान हो गए और शादी तोड़ने का फैसला कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस व साइबर सेल ने आरोपी राजन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। राजन सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और युवती के साथ ही इंजीनियर के रूप में काम करता था।
राजन ने एक युवती के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाया था। इससे युवती का दोस्त बता उसके बारे में गलत व मनगढ़ंत बातें उसके होने वाले पति को बताता था। युवती का प्रोफाइल होने के कारण वह इन गलत बातों को सच मानता गया और आखिरकार शादी टूट गई। राजन की पहले से ही इसकी प्लानिंग थी। युवती ने राजन को कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए दिया था। राजन ने युवती की सभी फोटो कॉपी कर अपने पास रख ली थीं। इसके बाद उसके कई प्राइवेट फोटो को फेसबुक पर अपलोड किए और ईमेल कर भेजे।