मंत्रालयिक कर्मचारियो का आंदोलन

lab dharna 0 2अजमेर। अपनी 3 सुत्रियें मांगो के समर्थन में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी प्रदेश संघर्ष समिति के आव्हान पर बुधवार से शुरू हुए प्रदेश स्तरीय आन्दोलन के तहत सभी विभागो के मंत्रालयिक कर्मचारी 25 अप्रेल तक काली पट्टी बांध कर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। गुरूवार को राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज ऐसोसिऐशन प्रगतिशील के ज़िला अध्यक्ष गिरीराज किशोर उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी, जेएलएन स्टाफ सहित कई महकमों के कार्मिकों ने अपने अपने कार्यालय में काली पट्टी बांध कर कार्य को अंजाम दिया। आंदोलनरत साथियों ने बताया कि यदि सरकार ने उनके मांगपत्र पर 25 अप्रैल से पहले कोई सकारात्मक रूख नही दिखाया तो 26 अप्रैल को एक दिवसीय राज्यव्यापी कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो 8 मई से राज्यव्यापी पेनडाउन हड़ताल शुरू की जायेगी।

अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेlab dharna 0 1क्नीशियन कर्मचारी संघ और राजस्थान अधिनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर आज तीसरे दिन समस्त लेब टेक्नीशियन संवर्ग ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 3 घंटे कार्य का बहिष्कार किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी उम्मेदमल टेलर ने बताया कि हमारी 15 सूत्रीय वाजिब मांगों को लेकर गांधी वादी तरीके से आन्दोलन को बढ़ाते हुए 3 घंटे कार्य का बहिष्कार किया है। उन्होने बताया कि केन्द्र के समान वेतन भत्ते, नर्सिग के समान मेसिंग अलाउंस, धुलाई भत्ता, पेशेन्ट केयर अलाउंस और संविदा कर्मियों को स्थाई करने की मांग को लेकर, मांगे पूरी नही होने तक रोजाना सुबह 3 घंटे कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।

kram chari andolan 01जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों द्वारा बुधवार से जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। संध के अध्यक्ष विजय सोनी और डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति की प्रतिनिधि डॉ इन्दु तनेजा के बीच हुए समझौते को प्राचार्य तनेजा द्वारा लागू नही किये जाने से खफा कर्मचारियों ने कॉलेज के बाहर धरना लगा दिया। वहीं गुरूवार को हड़ताली कर्मचारियो की गैर मौजूदगी में बीएड कॉलेज शिक्षकों के हो रहे सैंकड टैस्ट केा लेने बाहर से जिन लोगो को बुलाया गया वो कहीं से भी व्याख्याता नजर नही आ रहे थे। अभ्यार्थियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से परिक्षा लिये जाने का आरोप लगाते हुए परिक्षा से वॉकआउट कर लिया।
वहीं प्राचार्य इंदु तनेजा ने कुछ अभ्यार्थियो द्वारा माहोल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हड़ताली कर्मचारियो के नही होने से परिक्षायंे स्थगित नही की जा सकती। हमने वैकल्पिक व्यवस्था कर परिक्षाओं का सफल संचालन किया है।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश संगठन के आव्हान पर ज़िला शाखा अजमेर द्वारा ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सरकार द्वारा घोषित कृष्णा भटनागर समिति की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए आदेशो की होली जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ज़िला अध्यक्ष बिरदचंद वैष्णव के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया।

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मण्डल की युवा विंग द्वारा विशाल वाहन रैली निकाल कर चुनाव प्रचार किया गया। युवा विंग के सचिव इफ्तीखार शेख, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से निकली वाहन रैली सिंगनल वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, कैरिज वर्कशॉप, रेलवे अस्पताल होते हुए पावर हाऊस नगरे पर संपन्न हुई। मण्डल सचिव एस.आई.जैकब ने युवा रेल कर्मचारियों को आने वाले मान्यता के चुनाव में उनकी अहम् सहभागिता और भूमिका पर प्रकाश डाला। वाहन रैली में बडी संख्या में रेल्वे के युवा कर्मचारियों ने भाग लेकर यूपीआरएमएस में अपना विश्वास व्यक्त किया।

error: Content is protected !!