कुंआताल मेला में पुनः प्रारंभ होगी दंगल की प्राचीन परपंरा, मा0 ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवक कल्याण, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, लोक सेवा प्रवंधन विभाग के प्रयासों से खेल एवं युवक कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के तत्वाधान में पन्ना जिले के वृहत्तम मेले में कुश्ती की प्रतिभाओं का चयन दिनांक 20 अप्रैल 2013 को किया जायेगा। इस चयन प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 50 पहलवान शामिल होगें, जो पूर्व में जिला स्तर पर हुए विभिन्न चयन प्रतियोगिताओं से चयनित होकर आये है। यह चयन प्रतियोगिता प्रदेश के कुश्ती प्रशिक्षकों के निर्देशन में की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन एवं मार्ग निर्देशन हेतु भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं दुनिया के नम्बर वन पहलवान सुषील कुमार स्वंय पधार रहे है। जो खजुराहो के रास्ते कुंआताल (बनौली) आयेगें।
इसके साथ दिनांक 20 अप्रैल 2013 को ही युवा लोकोत्सव का आयोजन भी कुंआताल मेले में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लोक कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेगें।