ओलंपिक में शुक्रवार रात एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बॉक्सिंग के जिस मुकाबले को भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव जीत गए थे, उसी मुकाबले में उन्हें बाद में हारा हुआ घोषित कर दिया गया।
69 किग्रा भार वर्ग बॉक्सिंग के मुकाबले में विकास ने अमेरिकी बॉक्सर को 13-11 से हरा दिया। रेफरी ने विकास की जीत की घोषणा भी की, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इस फैसले पर सवाल उठा दिए।
बॉक्सिंग संघ ने वीडियो फुटेज देखकर जूरी का फैसला बदलते हुए अमेरिकी बॉक्सर को 4 अंक दे दिए। इसके बाद विकास को 13-15 से हारा हुआ घोषित कर दिया। इस हार के बाद भारतीय खेल प्रेमियों में निराशा है।
भारतीय ओलंपिक दल के प्रमुख पीकेएम राजा ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शनिवार को बॉक्सिंग दल के साथ बैठक रखी गई है।