घर बैठे कराएं माता वैष्णो देवी के लिए पंजीकरण

vaishno devi mataकटड़ा। देशभर से माता वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अब वे पंजीकरण के लिए लंबी लाइन से बच सकते हैं। श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण के लिए ऑनलाइन यात्रा पर्ची प्रक्रिया शुरू की है। बोर्ड ने प्रतिदिन ऑनलाइन पंद्रह हजार यात्रा पर्ची का कोटा तय किया है।

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. एमके भंडारी ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इस ऑनलाइन सुविधा के लिए श्रद्धालु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमएएवीएआइएसएचएनओ.ओआरजी पर लॉग इन कर सकते हैं। वहां से उन्हें पंजीकरण की पर्ची मिल जाएगी। भंडारी ने बताया कि सकारात्मक परिणाम रहा तो भविष्य में ऑनलाइन यात्रा पर्ची का कोटा और बढ़ाया जा सकता है। आधार शिविर कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालु माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा स्थापित पंजीकरण केंद्र से भी यात्रा पर्ची प्राप्त कर सकेंगे

error: Content is protected !!