क्या सारधा घोटाले की होगी सीबीआई जांच, सुनवाई आज

sudipata senनई दिल्ली। काफी लंबे समय से ही चिट फंड कंपनी सारधा ग्रुप में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग जोरों पर थी। मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई होनी है। आज तय हो जाएगा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाए या नहीं।

पढ़ें: शराब, शबाब और सियासत की कॉकटेल की सुदीप्त सेन की कंपनी

गौरतलब है कि लेफ्ट काफी समय से ही इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इससे पहले कोर्ट ने सुदीप्तो को पहले मामले में नौ दिनों की न्यायिक हिरासत और दूसरे मामले में दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बिधाननगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए.एच.एम. रहमान ने दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।

गौरतलब है कि अदालत ने अर्पिता घोष नामक महिला द्वारा दर्ज एफआईआर की सुनवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। पुलिस ने बीते 23 अप्रैल को आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दूसरी एफआईआर कन्नौज मंडल नाम के निवेशक ने दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों में चिटफंड कंपनी सारधा ग्रुप पर घोटाले के आरोप हैं।

error: Content is protected !!