नई दिल्ली। मुन्ना भाई के पास अपनी आजादी को महसूस करने के लिए महज कुछ घंटे ही रह गए हैं। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच उन्हें कभी भी सरेंडर करना पड़ सकता है। ऐसी नाजुक स्थिति में संजय के साथ उनका पूरा परिवार और बॉलीवुड खड़ा है। जेल जाने से पहले भी संजू बाबा भगवान को याद करना नहीं भूले। उन्होंने अपनी सुबह की शुरुआत पूजा पाठ के साथ की। संजू के परिवार ने उनके जेल जाने से पहले घर में खूब पूजा-प्रार्थनाएं की। यही नहीं पंडितों ने उनके घर पर एक हवन भी किया। जिसमें उनके करीबी लोग भी शामिल हुए। इधर, संजय की सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बांद्रा स्थित उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इस बीच, हिंदू राष्ट्र सेना ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया। संगठन ने संजय को कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात का विरोध किया है।
दत्त को आज टाडा कोर्ट में सरेंडर करना है और ऐसे में बीती रात उनके लिए कितनी भारी थी इसका अंदाजा लगाना आसान है। बुधवार की रात उन्होंने अपने करीबी लोगों के साथ बिताई। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने उनके घर जाकर उनसे मुलाकात की। सलमान खान, फरदीन खान, डेविड धवन, शिल्पा शेंट्टी व अन्य। सूत्रों ने बताया कि संजय को जेल में कैदी नंबर सी 15170 मिल सकता है।
गौरतलब है कि सरेंडर के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखें: संजय दत्त पर कोर्ट-कचहरी का साया
संजय दत्त ने मुंबई कोर्ट में अपनी जान को खतरा है इस बात का हवाला देते हुए यरवदा जेल में सरेंडर करने के लिए अर्जी डाली थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी ये अर्जी वापस ले ली। अब वे टाडा कोर्ट ही जाएंगे।
मुंबई में 1993 के बम धमाकों में अवैध हथियार रखने के दोषी दत्त अपनी बची सजा को पूरा करने के लिए यहां पर टाडा अदालत के समक्ष समर्पण करेंगे। 53 वर्षीय दत्त के वकील सुभाष जाधव ने बुधवार को विशेष अदालत से कहा कि अभिनेता अपनी याचिका को वापस लेना चाहते हैं। वह गुरुवार को टाडा अदालत के समक्ष समर्पण करेंगे। जिसके बाद अदालत ने उन्हें याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी। मंगलवार को चरमपंथियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए दत्त ने यरवदा जेल में समर्पण करने की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की थी।
जेल में कुछ ऐसे कटेंगे संजू बाबा के दिन
जेल में साढ़े तीन साल रहेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने गत 21 मार्च को टाडा कोर्ट से दत्त को सुनाई गई छह साल के कारावास की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था। वह ट्रायल के दौरान 18 महीने कैद भुगत चुके हैं। इस तरह से उन्हें साढ़े तीन साल का कारावास और भुगतना होगा। गत दस मई को शीर्ष अदालत ने दत्त की फैसले पर पुनर्विचार की याचिका को खारिज कर दिया था। आगे की सजा भुगतने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समयसीमा 16 मई को खत्म हो रही है। दत्त को मुंबई हमले के लिए आए हथियारों की खेप से 9 एमएम पिस्तौल और एके 56 रायफल रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत सजा सुनाई गई है।
..तो जेल में ऐसे कटेंगे संजय दत्त के दिन
दत्त व मुंबई हमले के दोषी अन्य दोषियों को पहले 18 अप्रैल तक समर्पण करना था, लेकिन दत्त ने अधूरी फिल्मों और उसमें फंसी करोड़ों की रकम का हवाला देकर कोर्ट से कुछ और समय मांगा था, जिस पर उन्हें समर्पण के लिए चार सप्ताह का समय और दे दिया गया था। 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।