पटना । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने लालू द्वारा कथित रूप से प्रयुक्त असंसदीय शब्द के इस्तेमाल को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पिछले दिनों उन्होंने आपराधिक के साथ मानहानि का मुकदमा भी दायर करने की बात कही थी, लेकिन ऐन वक्त मानहानि का मुकदमा किंचित कारणों से दायर नहीं कराया।
उल्लेखनीय है कि 15 मई को परिवर्तन रैली में लालू ने कहा था कि नीतीश के पास दो ‘एलसेसियन’ (कुत्ते का एक नस्ल) हैं। उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर संजय सिंह ने कहा था कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में मैंने ‘एलसेसियन’ का अर्थ पढ़ा है। उस शब्द का संदर्भ बड़ा कुत्ता, घरों की रखवाली करने वाला और पुलिसिया तहकीकात में साथ देने वाला अर्थ से है। मैं मनुष्य योनि में पैदा हुआ हूं। मैं मनुष्य हूं। लालू ने ऐसा कहकर केवल मेरा ही नहीं, पूरे क्षत्रिय समाज की मानहानि की है। मैं उनके खिलाफ आपराधिक और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। गौरतलब है कि लालू ने इशारों-इशारों में संजय सिंह के साथ जदयू नेता संजय झा को भी अपनी बातों की लपेट में लिया था।