चीनी पीएम के खिलाफ तिब्बतियों ने किया विरोध प्रदर्शन

protester-protest-against-chines-pm 02नई दिल्ली । भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग के विरोध में तिब्बती कॉलोनी में सोमवार सुबह सैकड़ों लोगों ने मजनू टीला तक विरोध रैली निकाली। प्रदर्शनकारी चीनी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

चीन के प्रधानमंत्री के विरोध में तिब्बती लोग सुबह नौ बजे से ही रिंग रोड पर एकत्रित होना शुरू हो गए। 10 बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में तिब्बतियों ने तिब्बती कालोनी से लेकर मजनू टीला तक विरोध रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने रिंग रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने रिंग रोड पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए हुए थे। रैली के चलते तिब्बती कालोनी से लेकर राजघाट तक यातायात बाधित रहा। इससे सुबह कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को असुविधा हुई और लोगों लगभग आधा घंटा देरी से कार्यालय पहुंचे।

error: Content is protected !!