और आर्थर रोड से यरवदा जेल में शिफ्ट हुए ‘मुन्ना भाई’

sanjay-dutt-shifted-in-yerwada-jail-नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में सजा पाए अभिनेता संजय दत्त को बुधवार मुंबई के आर्थर रोड जेल से पुणे के यरवदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। आखिरकार जेल प्रशासन ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है।

संजय दत्त को सिर्फ 25 रुपये में करना होगा गुजारा

संजय दत्त ने जेल जाने से पहले ही टाडा कोर्ट में यरवदा जेल में शिफ्ट होने के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद वो अर्जी वापस ले ली थी। 16 मई को संजू को मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया गया था। संजय के वकील ने बताया कि पानी और हवा की कमी की वजह से उनका वहां दम घुटता था। संजय के वकील रिजवान मर्चेट ने भी संजय को आर्थर रोड जेल से यरवदा जेल शिफ्ट करने के लिए टाडा कोर्ट में गुहार लगाई थी।

सलाखों के पीछे संजय, अभी काटने पड़ेंगे इतने साल

संजय दत्त को मुंबई बम धमाकों के दौरान अपने पास अवैध हथियार रखने के मामले में आर्मस एक्ट के तहत पांच साल की सजा सुनाई गई थी। जिसमें डेढ़ साल की सजा संजू पहले ही काट चुके हैं, और अब उन्हें बाकी के साड़े तीन साल यरवदा जेल में काटने होंगे।

error: Content is protected !!