देश में 70 फीसद लोग नौकरी लायक नहीं: जितिन प्रसाद

jitin prasadaउज्जैन। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को लगता है कि देश के 70 फीसद लोग नौकरी के लायक ही नहीं हैं। जितिन रविवार को उज्जैन के महर्षि संदीपन राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।

जितिन प्रसाद ने कहा कि आजकल डिग्री लेना बेहद आसान हो गया है। मौजूदा वक्त में देश के 70 फीसद लोग नौकरी के लायक नहीं है, उन्हें गहन प्रशिक्षण की जरूरत है। उन्होंने देश की शिक्षा पद्धति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा किस काम की जो दो वक्त की रोटी भी नहीं दे सके। देश में जो पढ़ना चाहते हैं, उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पाती।

जितिन प्रसाद ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा अपने झगड़े नहीं सुलझा सकती तो देश क्या चलाएगी? भाजपा को देश पर राज करने का ख्वाब छोड़ देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

error: Content is protected !!