त्रोनई दिल्ली। दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो ट्रेन में मंगलवार को अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण जहांगीर पुरी से हुडा सिटी सेंटर के बीच येलो लाइन ठप हो गई। इस कारण मुसाफिरों के बीच अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली एक मेट्रो ट्रेन करीब 10:30 बजे तकनीकी खराबी के कारण उद्योग भवन के पास सुरंग में फंस गई। इस कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो गई। इस रूट पर ऑफिस टाइम की वजह से भारी भीड़ थी। यात्रियों को बड़ी मुश्किल से इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। पूरी येलो लाइन पर एक ही ट्रेक पर मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है।