दक्षिण कोरियाई दर्शकों को भारतीय फिल्में पसंद: जून ग्यो

29_06_2013-28jagran1नई दिल्ली, [जासं]। दक्षिण कोरिया के लोगों को भारतीय सिनेमा बेहद पसंद है। सिनेमा के शौकीन कोरियाई दर्शकों को यहां की फिल्मों का हर अंदाज भाता है। उम्मीद करता हूं कि दैनिक जागरण फिल्म फेस्टिवल के प्रयास से कोरिया की फिल्में भी भारतीय दर्शकों को देखने को मिलेंगी। ये बातें भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत ली जून ग्यो ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।

चौथे जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस बार दक्षिण कोरिया को फोकस किया गया है। पांच जुलाई से सीरीफोर्ट सभागार में होने वाले फेस्टिवल में वहां की पांच बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। 2013 भारत-दक्षिण कोरिया के कूटनीतिक संबंधों के लिए विशेष वर्ष है, क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंधों के 40 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जागरण के स्ट्रेटजी एंड ब्रांड डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष बसंत राठौर ने कहा कि इस फेस्टिवल में हम भारतीय सिनेमा के सौ सालों का सेलिब्रेशन कर रहे हैं। इसके तहत दर्शक उम्दा व क्लासिक हिंदी फिल्में देख पाएंगे। इसके अलावा फिल्मों के अलग-अलग पहलुओं पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के अलावा देश के सात अलग-अलग राज्यों के 16 शहरों में भी इसका आयोजन होगा। मुंबई में इसका समापन होगा। इस मौके पर कोरियन कल्चरल सेंटर के डायरेक्टर किम कुम प्योंग भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!