लोकसभा चुनाव में द्रमुक का कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन

01_07_2013-DMK30मदुरै। द्रमुक ने रविवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्यसभा चुनाव में उसका कांग्रेस से समर्थन चाहने का अर्थ यह नहीं है कि उनका कांग्रेस से फिर से गठबंधन हो गया है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उसका कांग्रेस से गठबंधन होने की कोई संभावना नहीं है।

द्रमुक के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि हम संप्रग गठबंधन से श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर बाहर निकले हैं और इस मामले में मतभेद अब भी कायम हैं। पार्टी की चुनाव निधि के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि हमने कांग्रेस से सिर्फ राज्यसभा चुनाव में समर्थन मांगा है। इसका मतलब यह नहीं है कि लोकसभा चुनाव के लिए हमारा फिर से गठबंधन हो गया है।

उन्होंने दोहराया कि द्रमुक ने कांग्रेस का समर्थन राज्यसभा चुनाव में कनीमोरी की जीत के लिए उसी तरह मांगा है जैसे आम तौर पर कोई राजनीतिक दल मांगता है।

error: Content is protected !!