वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह बनी मंडी की सांसद

30_06_2013-virbhadra30जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार जयराम ठाकुर को 1,36,704 मतों से हराकर सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखा है। इस सीट के लिए 23 व 27 जून को दो चरणों में हुए मतदान में 5,82,226 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

रविवार को हुई मतगणना में मुख्यमंत्री वीरभद्र की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को 3,53,469 जबकि भाजपा उम्मीदवार जयराम ठाकुर को 2,16,765 मत हासिल हुए। प्रतिभा सिंह को संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों में 16 में बढ़त मिली है जबकि भाजपा प्रत्याशी जयराम को अपने गृहक्षेत्र सिराज से ही मात्र 2556 मतों की बढ़त मिली। कबायली क्षेत्रों ने कांग्रेस का खूब साथ दिया। निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार के विजयी होने की आधिकारिक घोषणा होते ही कांग्रेस की ओर से विजय रैली निकाली गई और खुली जीप में सवार होकर प्रतिभा सिंह ने वोटरों का धन्यवाद देते हुए इसे जनता की जीत करार दिया।

हार के बाद भाजपा प्रत्याशी जयराम ठाकुर ने कहा कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में गया है। उन्होंने विजयी प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वोटरों ने उन्हें सांसद के रूप में बेशक अवसर नहीं दिया हो लेकिन वर्तमान में वह सिराज के विधायक हैं और अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे।

error: Content is protected !!