सारे गुजरातियों का श्रेय ले रहे हैं मोदी-पायलट

sachin 43नई दिल्ली / गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मार्केटिंग की चाल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि गुजरात के नेता मोदी दुनियाभर में गुजरातियों द्वारा स्थापित कारोबारों का भी श्रेय लेने से गुरेज नहीं करते। पायलट ने राज्य सरकार के निवेशक सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात को एक मार्केटिंग की बाजीगरी बताया जिसमें आंकड़ों को बढ़ा़-चढ़ाकर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि श्रेय लेना और काम करके दिखाना अलग-अलग चीजे हैं। कंपनी मामलों के मंत्री पायलट ने कहा कि यह (वाइब्रेंट गुजरात) महज मार्केटिंग की एक चाल है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने मंत्रालय से इस बात की जांच करने को कहेंगे कि वाइब्रेंट गुजरात में की गई घोषणाओं में से कितनी निवेश में तब्दील हुई, पायलट ने कहा कि मैं यहां यह पता लगाने नहीं जा रहा हूं कि किसने क्या किया किसने नहीं किया, लेकिन अगर शिकायत आती है तो मैं इसे देखूंगा। उन्होंने कहा कि गुजरात 50 के दशक से ही एक प्रगतिशील उद्यमशीलता वाला राज्य रहा है और देश में व देश से बाहर रह रहे गुजरातियों ने शानदार काम किया है।

error: Content is protected !!