…तो भ्रष्टाचार के ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल मिलता

रामलीला मैदान में अनशन के दूसरे दिन योग गुरू बाबा रामदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रति गंभीर नहीं है। यदि भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो निश्चित रूप से भारत को ही गोल्ड मेडल मिलता। हमने ईमानदारी की मांग की है। मुझे नहीं पता कि सरकार को इसमें समस्या क्या है?

प्रभावी सिटीजन चार्टर की मांग
रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए वे बस सरकार से लोकपाल और प्रभावी सिटीजन चार्टर लाने की बात कह रहे हैं तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने साफ किया कि 99 फीसदी लोकपाल भी चलेगा। उन्होंने शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करने की भी मांग की।

दूसरे दिन भी पोस्टर विवाद
इधर रामलीला मैदान में एक बार फिर दूसरे दिन की शुरुआत पोस्टर विवाद से हुई। शुक्रवार को राजबाला को शहीदों के बीच में दिखाया दिया गया। राजबाला पिछले साल जून में रामदेव के आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हो गई थीं। बाद में राजबाला की मौत हो गई थी। विवाद बढ़ने के बाद बालकृष्ण की तरह राजबाला के पोस्टर भी रामलीला मैदान से हटा दिए गए।

बृहस्पतिवार को भी पोस्टर में बाबा के सहयोगी बालकृष्ण को महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस से लेकर छत्रपति शिवाजी जैसी महान हस्तियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बीचोबीच दिखाया गया। इस पर वहां मौजूद कई लोगों ने आपत्ति की। मीडिया में जैसे ही इसकी खबर बनी, बाबा के कार्यकर्ताओं को पोस्टर हटाना पड़ा।

error: Content is protected !!