जेल में अजमल कसाब ने अबू जुंदाल को पहचाना

26/11 के हमले में दोषी करार अजमल कसाब का बृहस्पतिवार को लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी अबू जुंदाल से सामना कराया गया। इस दौरान कसाब ने जुंदाल की पहचान मुंबई हमले के एक प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर की।

महाराष्ट्र सरकार के अनुमति देने के बाद इन दोनों का मुंबई की आर्थर रोड जेल में आमना-सामना कराया गया। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाम को जुंदाल को कड़ी सुरक्षा वाली जेल में लेकर पहुंची। 2008 से ही कसाब इसी जेल की अंडा सेल में बंद है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दोनों आतंकियों से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान कसाब ने कहा कि जुंदाल हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है।

मालूम हो कि पूछताछ में जुंदाल के मुंबई हमलों के बारे में कुछ अहम खुलासे करने के बाद पुलिस ने उसका कसाब के साथ आमना सामना कराने का फैसला किया था। इस खुलासे में उसने हमले से पहले पाकिस्तान में आतंकियों को दी गई ट्रेनिंग के बारे में कई जानकारियां दी थीं। उसने पुलिस को यह भी बताया था कि उसने आतंकियों को हिंदी सिखाई थी।

मुंबई हमले में यहूदियों के प्रार्थना केंद्र चाबद हाउस पर हमले के दौरान जुंदाल पाकिस्तान के अपने कंट्रोल रूम से आतंकियों के संपर्क में था। जुंदाल के मुताबिक वह लश्कर आतंकी डेविड हेडली से भी मिल चुका है। अबू जुंदाल उर्फ जबीउद्दीन अंसारी महाराष्ट्र के बीड जिले का रहने वाला है। मालूम हो कि जुंदाल को 21 जुलाई को सऊदी अरब से दिल्ली लाया गया था।

error: Content is protected !!