तटस्थ पत्रकारिता से देष का विकास संभव- भदौरिया

vidisha samachar 02विदिषा। श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला स्तरिय बैठक सक्रिट हाउस विदिषा में आयोजित की गई जिसमें प्रदेषाध्यक्ष शुलभ भदौया उपस्थित हुए । जिला स्तरिय में श्री भदौरिया ने कहा कि आज की पत्रकारिता का महौल बदल गया है । आज की पत्रकारिता नेताओं के ईद गिद घुमती नजर आ रही है । जिसके चलते कई वार समाज तक सच्चाई नहीं पहुॅच पाती है निस्पक्ष पत्रकारिता तो आज संभव ही नहीं है हम जिसके खिलाफ लिखते है वह दूसरे के पक्ष में हो जाती है । हमें आज तथ्ष्टत पहरी की भूमिका में आना होगा । जिससे हम समाज के समक्ष सच्चाई रख सके । बैठक में भोपाल संभाग के उपाध्यक्ष प्रभात जोषी ने कहा की पत्रकारिता का मूल उध्देष्य समाज के हितो की रक्षा और समाज के सामने सच लाना हो ना चाहिए वहीं पत्रकारो पर हो रहे हमले के विषेय में चिंता होना चाहिए । चूकि पत्रकारो पर हो रहे हमले से सच्चाई का दमन होता है और सच्चाई को दबाने वालो के खिलाफ शासन को कठोर नीतिया बनाना पडेगा।
कपिल जैन बने जिला अध्यक्ष
श्री भदौरिया ने मप्र श्रमजीवी पत्रकार संध का कार्यकारी जिला अध्यक्ष घोषित करने पर कहा कि हमें पत्रकारो के हितो के लिए सदैव तत्परता से कार्य करना होगा चाहे वह पत्रकार किसी भी समाज व किसी भी संगठन से हो हमें उसकी रक्षा के लिए सदैव सामने आना होगा ताकि एक बेहतर समाज की कल्पना की जा सकेगी । कार्यक्रम में प्रातीय महासचिव डॉ. षिषिर उपाध्य , मुख्यालय महासचिव दिलीप सिंह भदौरिया , अषरफ खान, जिला अध्यक्ष ़ऋषभ जैन , दिनेष कंचन , विवेक निगम , संभाग उपाध्यक्ष प्रभात जोषी सहित विदिषा जिले के सौ से अधिक पत्रकार मौजूद थे ।

error: Content is protected !!