केजरीवाल का पोस्‍टर-मैं ईमानदार बाकी सब बेईमान

नई दिल्‍ली। जन अभियान, दिल्‍ली की ओर से जारी किये गये पोस्‍टर द्वारा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाया गया है। दिल्‍ली के चौराहों और प्रमुख स्‍थानों पर यह पोस्‍टर लगाये गये हैं, जिसमें केजरीवाल को एक तोते के रूप में दिखाया गया है, तस्‍वीर के ऊपर ‘मैं ईमानदार और बाकी सब बेइमान’ लिखा है, वहीं तस्‍वीर के नीचे ‘अपने मियां मिट्ठू’ लिखकर उनका मजा‍क उड़ाया गया है। इन पोस्‍टरों को लेकर अन्‍ना के पूर्व सहयोगी केजरीवाल ने सवाल खड़ा किये हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर नाराजगी है। इसी तरह का एक पोस्‍टर भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय परिसर के एक कोने में रखा गया है, जिससे कि केजरीवाल ने आरोप लगाये हैं कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्‍होने कहा कि अब यह भी पता चल गया है कि इन पार्टियों में ईमानदार लोगों की क्‍या वैल्‍यू है। अगर भाजपा और कांग्रेस के लोगों में हिम्‍मत है तो वह जनता के सामने आकर कहें कि वह ईमानदार हैं, फिर जनता उनका मजाक उड़ायेगी। गौरतलब है कि अभी टाइम्‍स नाऊ और सी वोटर की तरफ से आये सर्वे में यह दर्शाया गया है कि दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव में आप के बिना सरकार नहीं बनेगी। चुनावों में आम आदमी पार्टी फर्क पैदा करेगी। केजरीवाल का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस सब मिले हुए हैं, भाजपा के शासन काल में कांग्रेस तो कांग्रेस के शासन काल में भाजपा का धंधा चलता है।

error: Content is protected !!