सातवें वेतन आयोग को हरी झंडी, 80 लाख सरकारी कर्मियों को फायदा

money1नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की घोषणा की गई है। इस वेतन आयोग के गठित होने और उसकी सिफारिशों के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन पहले के मुकाबले और बेहतर हो जाएगा।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से करीब 80 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इसमें से 30 लाख पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारी और 50 लाख वेतन पाने वाले शामिल है। केंद्र सरकार की यह घोषणा आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने की कवायद मानी जा रही है। गौरतलब है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2006 से लागू हुई थी। इसके अलावा, प्रत्येक 10 साल पर वेतन आयोग का गठन किया जाता है।

error: Content is protected !!