चारा घोटाले में 5 साल की सजा पाए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब जेल में पाठशाला लगाकर कैदियों को राजनीति शास्त्र पढ़ाएंगे. जेल अधिकारियों ने लालू को दूसरे कैदियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इस काम के बदले उन्हें रोज 25 रुपये दिए जाएंगे. जेल मैनुअल के मुताबिक प्रत्येक कैदी को जेल में काम करना पड़ता है. आपको बता दें कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने बिजनेस के बड़े-बड़े संस्थानों के छात्रों को मैनेजमेंट के गुर सिखाए थे. 30 सितंबर को चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए लालू को गुरुवार को सजा सुनाई गई. सीबीआई कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत चारा घोटाले के दोषियों को सजा सुनाई थी. कोर्ट ने 5 साल की सश्रम सजा के साथ लालू पर 25 लाख रुपये जुर्माना भरने के लिए भी कहा. जगन्नाथ मिश्र और जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा को चार साल की सजा दी गई. अब सीबीआई चारा घोटाले के एक केस में लालू को हुई सजा के कागजात लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को सौंपेगी, जिसके बाद संसद सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. उधर, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी उनसे मिलने आज जेल जाएंगी.
1 thought on “जेल में राजनीति पढ़ाएंगे लालू, रोज कमाएंगे 25 रुपये”
Comments are closed.
मुझे लगता है कि कैदियों को दिया जाने वाला पारिश्रमिक बहुत ही कम है. इसके पुनर्निर्धारण करने की जरूरत है. सरकार को चाहिये कि इस पर आवश्यक कार्रवाई करे.