अध्यादेश मामले पर आडवाणी ने साधा राहुल पर निशाना

adwani 6भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि दागी सांसदों को बचाने वाले विधेयक की वापसी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कारण नहीं, बल्कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की वजह से हुई है। आडवाणी ने आज अपने ताजा ब्लॉग में कहा कि राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश के लौटाये जाने की आशंका के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गई नुकसान की भरपाई की कोशिशों के तहत गांधी ने इस अध्यादेश की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी। आडवणी ने लिखा है कि अध्यादेश के कारण देश भर में जो स्थिति बनी, उससे निपटने में गांधी नहीं, बल्कि मुखर्जी की भूमिका अहम थी। उन्होंने राष्ट्रपति की प्रशंसा करते हुये कहा कि मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इस उच्च पद पर पहले बैठे बाकी कांग्रेसियों की तरह वह रबर स्टैम्प नहीं हैं। आडवाणी ने कहा कि गांधी ने अपने साढ़े तीन मिनट के भाषण में कहा कि यह अध्यादेश पूरी तरह बकवास है और इसे फाडकर फेंक देना चाहिये, लेकिन उन्होंने एक भी कारण नहीं बताया कि आखिरकार किस वजह से यह अध्यादेश गलत है। भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के साथ 26 सितंबर को राष्ट्रपति से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि यह अध्यादेश पूरी तरह से असंवैधानिक एवं गैरकानूनी ही नहीं बल्कि, अनैतिक भी है, क्योंकि इससे जुडा विधेयक राज्य सभा के स्थायी समिति के समक्ष विचाराधीन है। उन्होंने लिखा है कि इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सुशील कुमार शिंदे, कपिल सिब्बल और कमलनाथ को बुलाया। ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रपति ने इस अध्यादेश पर दस्तखत करने को लेकर अपनी आपत्तियां गिनायीं, जिसके बाद मंत्री चौंकन्ने हो गये। उन्हें लगा कि अगर राष्ट्रपति उस अध्यादेश को दस्तखत किये बगैर लौटा देंगे, तो सरकार के लिये बड़ा धक्का होगा। आडवाणी ने लिखा है कि इस स्थिति के बाद सोनिया गांधी ने नुकसान की भरपाई के बारे में सोचा और इसके लिये गांधी का सहारा लिया। लेकिन वह उन्हें यह बताना भूल गये कि आखिरकार वह इस काम को कैसे करेंगे। राहुल को सिर्फ इतना ही कहना चाहिये था कि सरकार को समीक्षा करने की जरूरत है, उनके सिर्फ इतना भर कहने से ही मकसद हल हो जाता। आडवाणी ने कहा कि गांधी ने जो किया उसने प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि संप्रग सरकार को भी कहीं का नहीं छोडा है। पहले दिन से ही संप्रग का अर्थ सिंह और गांधी हैं। आखिरकार बकवास शब्द का जो इस्तेमाल किया गया है, वह सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों पर ही लागू नहीं होता, सोनिया गांधी भी इसके लिये जिम्मेदार हैं। आडवाणी ने अपने ब्लॉग में अमेरिका के दौरान प्रधानमंत्री की एक पत्रकार से हुई बातचीत का हवाला देते हुये कहा कि इस अध्यादेश पर 21 सितंबर को हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सहमति हुई थी, जिसमें गांधी भी उपस्थित थीं। उन्होंने लिखा है कि इस अध्यादेश की वापसी के लिये केवल राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया जाना चाहिये, जिन्होंने संप्रग की भारी गलती को सुधारा और यह साबित किया कि वह राष्ट्रपति के उच्च पद पर बैठे बाकी कांग्रेसियों की तरह नहीं हैं।

error: Content is protected !!