संबंधों को गर्माहट देने रूस व चीन का दौरा करेंगे पीएम

25_06_2013-manmohansingनई दिल्ली। रूस और चीन के साथ संबंधों को गति देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 अक्टूबर से दोनों देशों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर आपसी व्यापार और ऊर्जा का मुद्दा छाया रहेगा।

दौरे के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री 20 से 22 अक्टूबर तक रूस में रहेंगे। इस दौरान वह रूसी नेतृत्व के साथ परमाणु सहयोग, व्यापार और रक्षा मसलों पर चर्चा करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात में भारतीय प्रधानमंत्री परमाणु जवाबदेही कानून पर उनकी चिंताएं दूर करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा रूसी निवेशकों के हितों की सुरक्षा का भी भरोसा दिलाएंगे।

यात्रा के दूसरे चरण में मनमोहन सिंह चीन के समक्ष नदियों पर बांध बनाने, व्यापार घाटा और सीमा पर होने वाली घटनाओं से जुड़ी भारत की चिंताओं को उठाएंगे।

error: Content is protected !!