राजा भैया की यूपी कैबिनेट में वापसी

raja bhayaउत्तर प्रदेश के डीएसपी जिया-उल-हक की हत्या के मामले में सीबीआई की क्लीन चिट मिलने के बाद बाहुबलि की छवि रखने वाले नेता और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की यूपी कैबिनेट में आज वापसी हो गई है. राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राजा भैया ने मंत्रिपद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद राजा भैया ने मुलायम सिंह को धन्यवाद दिया. हत्या के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें गलत आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की गई थी. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मार्च में कुंडा के वलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुए बवाल को रोकने गए सीओ जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी. सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने तत्कालीन जेल मंत्री एवं कुंडा के विधायक राजा भैया पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हत्या में नाम आने के बाद राजा भैया ने खुद को निर्दोष बताते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.अखिलेश सरकार ने हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश दिए थे. सीबीआई ने जांच के बाद राजा भैया को क्लीन चिट दे दी. गौरतलब है कि सपा के दिग्गज नेता आज़म खान कुछ दिनों पहले राजा भैया से मिले थे और मुजफ्फरनगर बलवे से नाराज़ ठाकुर समुदाय की नाराज़गी दूर करने के लिए राजा भैया से मदद मांगी थी. माना जा रहा है कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को मंत्री बनाने की कसरत इसी सन्दर्भ में हुई है.

error: Content is protected !!