सोमवार को 31 जनों ने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए

badmer thumbबाडमेर। विधानसभा चुनाव 2013 के लिए सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 31 जनों ने अपने 46 नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अनितम दिन है। उन्होने बताया कि सोमवार तक 51 प्रत्याशियों ने अपने 73 नामांकन पत्र दाखिल किये।

शिव विधानसभा क्षेत्र
शिव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा की तरफ से, सवार्इसिंह ने जागो पार्टी तथा नखताराम एवं कैलाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
बाडमेर विधानसभा क्षेत्र
बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से पुरूषोतम ने निर्दलीय, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी ने निर्दलीय, पियंका चौधरी ने भाजपा, हुकमीचन्द ने शिव सेना, रविन्द्र ने निर्दलीय, श्याम सुन्दर ने निर्दलीय, बनाराम दर्जी ने निर्दलीय, मदन मोहन ने भारतीय युवा शकित पार्टी, अजर्ुनराम ने निर्दलीय, श्रीमती मंजू देवी ने निर्दलीय तथा शंकरलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
बायतु विधानसभा क्षेत्र
बायतु विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद तथा वर्तमान विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस तथा नारायण राम ने जागो पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किये।
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र
पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से रामसिंह ने बसपा, श्रवणसिंह ने निर्दलीय, गोबर राम ने निर्दलीय, मुखितयार ने निर्दलीय तथा वर्तमान विधायक मदन प्रजापत ने कांग्रेस एवं मंगलसिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
सिवाना विधानसभा क्षेत्र
सिवाना विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह ने निर्दलीय, हमीरसिंह ने भाजपा तथा हुकमाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से लाधुराम विश्नोर्इ ने भाजपा तथा गणेशाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
चौहटन विधानसभा क्षेत्र
चौहटन विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक पदमाराम मेघवाल ने कांग्रेस, तरूणराय कागा ने भाजपा, रायमल ने निर्दलीय तथा खुशालचन्द ने जागो पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया।
-chandan singh bhati 
error: Content is protected !!