कुशासन के युग का होगा शीघ्र अंत-किरण माहेश्वरी

asasdराजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद किरण माहेश्वरी की नामाकंन रैली में उमड़ी भारी भीड़ नें अब तक हुई सभी रैलियों को पीछे छोड़ दिया है। सारा नगर केसरिया दुपट्टों एवं झण्डों से भाजपामय हो गया। किरण माहेश्वरी प्रातः 9.30 बजे जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, श्रीकिशन पालीवाल, गोपाल पालीवाल, प्रवीण नंदवाना, भानु पालीवाल, जगदीश पालीवाल, अशोक रांका, नारायण कुमावत, महेन्द्र कोठारी, सत्यनारायण पुर्बिया, सत्यदेव सिंह चारण सहित हजारों समर्थकों के साथ द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने पहुंची। दर्शनों के उपरान्त वे बेण्ड बाजों के साथ पैदल रैली के रुप में जन सम्पर्क करती हुई मुखर्जी चौक पहुँची।यहाँ बड़ी भारी संख्या में नगर एवं ग्रामीण अंचलों से आए कार्यकर्ताओं के साथ मुखर्जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके वे मुख्य मार्ग से जिला कलक्टर कार्यालय के लिए रवाना हुई।

रैली में भीड़ इतनी अधिक थी कि उसका एक छोर जल चक्की पर था, तो दुसरा छोर मुखर्जी चौराहे पर था। कार्यकर्ता उत्साह और उमंग के साथ ढ़ोल नगाड़ो, थाली व मांदल पर नारे लगाते हुए चल रहे थे। मार्ग में घरों की छतों पर एवं सड़क किनारे भारी संख्या में खड़े नागरिकों नें पुष्पवर्षा करके एवं माला पहना कर किरण माहेश्वरी का स्वागत किया। रैली 12.15 पर पुरानी कलक्ट्री पर पहुँच कर एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई। किरण माहेश्वरी नें हरिओम सिंह राठोड़, भानु पालीवाल, महेश पालीवाल, श्री किशन पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल के साथ निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

जनसभा को संबोधित करते हुए किरण माहेश्वरी नें कहा कि राजस्थान में कुशासन का शीघ्र अंत होगा, नया सवेरा आएगा, कमल खिलेगा। कांग्रेस नें जनता के साथ विश्वासघात किया है। राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मंत्री दुराचारी है। महंगाई, बेराजगारी और विकास की अनदेखी से जनता की कमर टुट गई। सभा को पूर्व विधायक शिव किशोर सनाढ़य्, बंशीलाल खटीक, राज्य क्रिड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्म नारायण जोशी, पूर्व जिला प्रमुख हरिओम सिंह राठौड़, महेश पालीवाल, श्री किशन पालीवाल, माहेश्वरी महासभा के महासचिव रामकुमार भूतड़ा, क्षत्रीय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस कानावत, जिला अध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, गोपाल पालीवाल, लता मागरेचा, पुष्पा कर्णावट नें भी संबोधित किया।

error: Content is protected !!