आधारभूत सुविधाऐं भी नहीं दे पाई सरकार-किरण

photo 2राजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमन्द विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी नें कहा कांग्रेसनीत गहलोत सरकार प्रदेश में आमजन की आधारभूत सुविधाऐं भी मुहैया नहीं करवा पाई है।
वे रविवार को ग्राम पंचायत सुन्दरचा के काड़ा भील बस्ती में भारी संख्या में एकत्रित ग्राम वासियों की सभा को सम्बोधित कर रही थी। विधायक माहेश्वरी ने कहा गहलोत सरकार शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क, बिजली, जैसी आधारभूत सुविधा भी ठीक से नहीं कर पाई, उन्होनें कहा स्कूलों में अध्यापको की कमी, हॉस्पीटल मे डॉक्टर की कमी, स्वच्छ पेयजल की कमी, बिजली की कटौती और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में टूटी पड़ी सड़के जैसी सुविधाओं को भी कांग्रेस सरकार उपलब्ध नहीं करवा पाई।
विधायक माहेश्वरी नें कांग्रेस की नकारा सरकार को सत्ता से बाहर कर भाजपा का सुराज शासन लाने हेतु आव्हान किया और आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा शासन में इन सभी सुविधाओं की प्राथमिकता के साथ व्यवस्था की जायेगी।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी नें भाजपा के पक्ष में भारी मतो से मत व समर्थन करने की अपील भी की। साथ ही सोमवार को लोकसभा प्रतिपक्ष नेता की विशाल आमसभा में आने हेतु आमजन से आव्हान किया । इस अवसर पर ग्राम वासियों नें विधायक माहेश्वरी का साड़ी व इकलाई ओढा कर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत व सम्मान किया।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि रविवार को विधायक माहेश्वरी ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत साकरोदा के काड़ा, सुन्दरचा की भीलों की भागल, गवालो की भागल, गवालों का गुड़ा उपर का , पुनावली, डिगरिया, ढेड़ाई, बलियों का गुड़ा, नाड़ा, कासियों का देवरा, काड़ा का तालाब, फरारा के कानादेव कागुड़ा, धनवल, फरारा, उपेला, उमरिया की भागल, व नोहरा क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया,जहां भाजपा के पक्ष में मत व समर्थन की अपील भी की, इस दौरान जगह जगह विधायक माहेश्वरी का ग्राम वासियों नें स्वागत सम्मान किया।
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल, साकरोदा सरपंच धनसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच बाहादुर सिंह राठौड़, युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष नर्बदाशंकर पालीवाल, पससदस्य नैना गुर्जर, रूपलाल पालीवाल, गोपाल श्रीमाली, गणेश पालीवाल, भगवती प्रसाद पालीवाल, जसवन्त सिंह, भरत पालीवाल, महेश काका, चन्द्रशेखर बागोरा, नारायण गुर्जर, रामू भील, रोड़ीलाल भील, दौला भील, सोहनलाल भील, मांगीलाल भील, गणेश गुर्जर, रूपलाल गुर्जर, शंकर गुर्जर, रामसिंह खरवड़, ताड़सिंह खरवड़, बद्रीलाल रैबारी, धनेश्वर पालीवाल, ललित वैष्णव, शंकरलाल खटीक , गोपाल सिंह खरवड़, कमलेश श्रीमाली, मूलशंकर श्रीमाली, नरेश पालीवाल, हमेर सिंह बल्ला, राजेश सांवरिया व कई कार्यकर्ता दौरे में साथ रहे
सुषमा स्वराज सोमवार को राजसमन्द में

राजसमन्द। लोकसभा प्रतिपक्ष नेता व भाजपा की स्टार प्रचारक सुषमा स्वराज सोमवार को राजसमन्द आयेगी जहां वे भाजपा प्रत्याशी व स्थानीय विधायक किरण माहेश्वरी के पक्ष में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि भाजपा द्वारा आयोजित विशाल आमसभा सोमवार को प्रातः सवा दस बजे बस स्टोप कांकरोली पर स्थित श्री द्वारकेश वाटिका मे सम्पन्न होगी। सभा को कई राष्ट्रीय प्रदेश व स्थानीय नेता गण भी सम्बोधित करेंगे। सभा की तैयारियों में जुटें जनप्रतिनिधी कार्यकर्ताओं नें विभिन्न व्यवस्थाऐं संभाल रखी है।

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न
राजसमन्द / भाजपा महिला मोर्चा की बैठक भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमे विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां तय की , भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न टोलियो का क्षेत्रवार गठन किया गया।
बैठक में महिला मोर्चा जिला महामंत्री. लता मादरेचा, पार्षद मधु चोरड़िया नगर अध्यक्ष, सविता शर्मा, नगर महामंत्री सरोज सोनी व लीलावती ठाकुर, उपाध्यक्ष कुसुम कावड़िया, जिला उपाध्यक्ष लाड़कु्वर मेहता, आशा साहु, रत्नागिरी गोस्वामी, आयुशी सनाढ्य, कृति सनाढ्य, व कई महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया
राजसमन्द, भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में कई जनप्रतिनिधी व कार्यकर्ताओं नें जनसम्पर्क किया। जिसमें राजसमन्द प्रधान देऊबाई खटीक के नेतृत्व में पार्षद गोपी देवी कुमावत, पुष्पा पालीवाल, ब्रजलता पालीवाल, लक्ष्मीपालीवाल, सीतादेवी पालीवाल, व कई महिला महिला कार्यकर्ताओं ने ग्राम वागुन्दड़ा, तासोल, पर्वत खेड़ी, मण्डावर, लवाणा व भगवान्दा क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया। ऐसे ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भी ग्राम कुरज , बड़लियां, मोगिया बस्ती, बंजारा बस्ती , पीपली आचार्यन , क्षेत्र का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के पक्ष में मत व समर्थन की अपील की, इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री मोहन कुमावत, जिला उपाध्यक्ष, देवराज सिंह चारण, मोहन कुमावत, गिरीश पालीवाल, जगदीश कुमावत, ललित व कई कार्यकर्ताओ ने जनसम्पर्क किया

भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी का सोमवार का कार्यक्रम
भाजपा प्रत्याशी व विधायक किरण माहेश्वरी सोमवार को प्रातः 7 बजे से ग्राम पंचायत मुण्डोल के ग्राम भगवान्दा, राजनगर के रैगर समाज वासोल, नौगामा, मोही, वीरभान जी का खेड़ा, आसोटिया, कोयड़, गुडली व शांति कॉलोनी क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क करेगी इस दौरान विधायक माहेश्वरी प्रातः 10 बजे प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज की विशाल आमसभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेगी।

error: Content is protected !!