नहर के अंतिम छोर से पानी का वितरण किया जाए-किरण

kiranराजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी नें जिला कलक्टर राजसमन्द व अधिशाषी अभियन्ता नन्दसमंद को निर्देशित कासकारों करते हुए कहा कि वर्तमान में नन्दसमंद में पानी की भराव मात्रा को ध्यान मे रखते हुए कृषि उपयोग हेतु नहर से संबधित सभी क्षेत्रों के किसानों को समान रूप से सिंचित रकबे के अनुसार अनुपातित सिंचाई जल वितरण हेतु राज्यावास (शनिमहाराज) जो की नहर का वितरण संगम है वहां से जल वितरण प्रारम्भ करते हुए वितरण कमिटी के निर्णय के अनुरूप कमांड क्षेत्र के निचे से लगा कर उपर तक सभी कास्तकारों को पानी का समूचित लाभ मिल सके। कोई कास्तकारों का खेत वंचित ना रहे, और नियमानुसार नहर चल सके इसके लिए प्रशासन पुख्ता प्रबंध करें। नहर चलते समय प्रशासन एवं पुलिस व वितरण कमिटी के सदस्य बराबर निगरानी रख कर टेल क्षैत्र के कास्तकारों को पानी मिलें। इसका समुचित प्रबंध करने का निर्देश देवें, साथ ही विधायक जी नें प्रशासन एवं सिचाई विभाग अधिकारियों को मौके पर ही कोई समस्या आये तो समाधान हेतु तत्पर रहने का निर्देश दिया।

error: Content is protected !!