प्राथमिकता के आधार पर करवाऐं जायेंगे विकास कार्यःकिरण

kiranराजसमन्द। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में अटके पड़ें विकास कार्य और जिन कार्यों की स्वीकृति होने के उपरान्त भी जो पूर्ण नहीं हुए है, ऐसे विकास कार्यों हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना बनाकर सभी कार्यों को आगामी सौ दिन में पूर्ण करवाऐं जायेंगे। इस संदर्भ में विधायक माहेश्वरी नें शनिवार को विधायक कार्यालय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों व नगर परिषद क्षेत्र से आयें जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर कार्यों की प्राथमिकता तय की गई, जिसमें पेयजल, बिजली, सड़क, सफाई, किसानों से जुड़ी समस्याओं व अधुरे पड़ें विभिन्न विकास के निर्माण कार्यों हेतु कार्य योजना बनाकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को अवगत करवा इन कार्यों को पूर्ण करवानें का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि इस मौके पर विधायक माहेश्वरी नें आम-जन के अभाव अभियोग भी सुनें। साथ ही जन सुनवाई के दौरान आई विभिन्न समस्या के निस्तारण हेतु विधायक माहेश्वरी नें संबंधित विभाग व अधिकारी को सूचित कर समस्या समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विधायक माहेश्वरी नें रूडिप के रूके पड़े कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करवाने की बात कहीं। इसके लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व स्वायत शासन विभाग स्तर पर भी प्रयास करने को कहा।
जनसुनवाई में रेलमगरा पूर्व प्रधान श्यामलाल चौहान व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लेहरूलाल जाट नें ग्राम पंचायत गिलूण्ड सूरावास मार्ग पर बनास नदी में काजवे निर्माण हेतु मांग रखी।
ऐसे ही जीवन सिंह राठौड़ नें ग्राम पंचायत कोटड़ी ग्राम पीपावास बस स्टेण्ड एवं खोड़ाजी बावजी के पास सामुदायिक भवन की आवश्यकता बताई। जन सुनवाई में गिरीराज कुमावत में कांकरोली क्षेत्र में पशु उपस्वास्थय केन्द्र खुलवानें हेतु मांग रखी, जिस पर विधायक माहेश्वरी नें जिला कलक्टर को पत्र लिखकर तालेड़ी में बिलानाम भूमि पर केन्द्र स्थापित करवाने पर निर्देश दियें। ऐसे ही छीतरमल जाट नें ग्राम पंचायत लापस्या में पशु उपस्वास्थय केन्द्र की आवश्यकता बताई, जिस पर विधायक माहेश्वरी नें कृषि मंत्री प्रभुलाल सेनी को पत्र लिखकर केन्द्र खुलवानें हेतु मांग रखी। ग्रांम पंचायत सांगठकला के वासियों नें बंशावलियों का गुड़ा से सिसोदा रोड़ वाया पुनावली सड़क का डामरीकरण करवाने हेतु मांग रखी। पूर्व उपसरपंच शंभुसिंह नें पीपलांत्री से वाया आरना होते हुए भील बस्ती सेरूपायरा तक अधूरी पड़ी सड़क का डामरीकरण करवाने हेतु मांग रखी, जिस पर विधायक माहेश्वरी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर समस्या समाधान के निर्देश दिये।
एडवोकेट मुकेश ओस्तवाल नें नव-बहार कॉलोनी की टूटी पड़ी सड़क के डामरीकरण की मांग रखी, जिस हेतु विधायक माहेश्वरी नें विभागीय अधिकारी को एस्टीमेट बनवाने हेतु निर्देश दिये। पंचरत्न कॉम्पलेक्स के पीछे पंचशील नगर व सनसीटी रोड़ में सड़क व नाली निर्माण हेतु कॉलोनी वासियों नें मांग रखी। ऐसे ही चन्द्रशेखर बागोरा नें राजसमन्द से सायों का खेड़ा वाया सुन्दरचा तक ग्रामीण बस सेवा प्रारम्भ करवाने की मांग रखी, जिस पर विधायक माहेश्वरी नें रोड़वेज विभाग के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिख कर समस्या समाधान के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, बोरज सरपंच निर्भय सिंह राठौड़, गणेश दास वैष्णव, बहादुर सिंह राठौड़, दिग्विजय सिंह भाटी, मानसिंह बारहठ, महेश आचार्य, भागीरथ जाट, सत्यनारायण पूर्बिया, पृथ्वीलाल जाट, जगदीश पालीवाल, सुरेश पालीवाल, विशाखा तिवारी, राजेश पालीवाल, हिम्मत मेहता, रजलेश जिनगर, इन्द्रा वैष्णव, पुष्पा पालीवाल, कांता पालीवाल, प्रजीत तिवारी, रोशनलाल टुंकलिया, राजेन्द्र व्यास, गोपाल सेन, राजकुमार अग्रवाल, अरविन्द बडाला, हेमन्त पालीवाल, प्रकाश सनाढ्य, प्यारेलाल श्रीमाली, रामलाल लौहार, हितेश पालीवाल, पवन सुरोलिया, प्रदीप खत्री, सुन्दरलाल माली, देवीलाल प्रजापत, कैलाश बोलिया व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे व इन्होनें भी अपनी बात रखी।
भाजपाई कार्यकर्ताओं ने विधायक किरण माहेश्वरी का स्वागत सम्मान किया
राजसमन्द 21, दिसम्बर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी का राजसमन्द आगमन पर शनिवार को विधायक कार्यालय पर भाजपाई कार्यकर्ताओं नें फूल माला, पुष्पवर्षा, ईकलाई ओढाकर व तस्वीर छवी भेंटकर और जोरदार नारे बाजी कर विधायक माहेश्वरी का स्वागत सम्मान व अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक माहेश्वरी नें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व आमजनता को धन्यवाद देते हुए कहा मिले प्रचण्ड बहुमत से वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बिना किसी द्वेषता व भेदभाव के सकारात्मक सोच के साथ जनहित में कार्य करेगी।

error: Content is protected !!