धोरीमन्ना में बिश्नोई का जोरदार स्वागत

LADuram BLADUram B2धोरीमन्ना – गुड़ामालानी विधानसभा से नव निर्वाचित भाजपा विधायक लादूराम विश्नोई के मंगलवार को धोरीमन्ना पहुंचने पर जनता ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। सुबह 11 बजे विश्नोई का कृषि उपज मंडी व्यापारियों ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक के साथ उनकी पत्नी, पुत्रवधु भी थीं। वहीं व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयास करेंगे। विश्नोई ने आलमजी मंदिर पहुंच दर्शन किए, जिसके बाद लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन किए, गादीपति बाबूलाल पुंगलिया से आशीर्वाद लिया। डाक बंगला में आम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें धोरीमन्ना क्षेत्र के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान विश्नोई ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि जनता ने मेरे पर विश्वास कर मुझे रिकार्ड जीत दिलाई, जिसके लिए मैं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए हरदम तैयार रहूंगा।

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129
error: Content is protected !!