वसुंधरा राजे ने दिया ‘नया राजस्थान’ बनाने का नारा

vasundhara 1सत्ता में आने के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को पहली बार जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से रूबरू हुई। कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के दौरान बुधवार को वसुंधरा राजे के भाषण में लोकसभा चुनाव की छाया नजर आई। ‘नया राजस्थान’ बनाने का नारा देते हुए वसुंधरा राजे ने बिजली, पानी, साम्प्रदायिक सद्भावना पर विशेष जोर दिया। विधानसभा चुनाव में किसानों को 24 घंटे बिजली देने और सिंचाई के लिए पर्याप्त मुहैया कराने का वायदा कर सत्ता में आई वसुंधरा ने इन दो मुद्दों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कब्जा करने का भाजपा आलाकमान से वायदा कर चुकी वसुंधरा ने मध्यमवर्ग पर भी ध्यान देने का अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में रात्रि विश्राम करें और वहां के लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण करने का प्रयास करें। रात्रि विश्राम की रिपोर्ट राज्य सरकार को आवश्यक रूप से भेजे।

उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम राजस्थान राज्य को हर चुनौती से पार पाकर आगे ले जाने में सक्षम है। राज्य सरकार का संकल्प गरीबी, पिछड़ेपन तथा बेरोजगारी से मुक्ति दिलाकर राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है।

error: Content is protected !!