मतदाता दिवस से पूर्व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

badmer thumbबाड़मेर। 25 जनवरी को मतदाता दिवस से पूर्व आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को चितलवाना, सारणों की ढ़ाणी परावा एवं धमाणा गोलिया गांवों में मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
चितलवाना में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार नानजीराम और प्रधानाध्यापक बाबूलाल ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसे उत्सव की तरह मनाना हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे ज्यादा महत्व हैं इसलिए लोगो को मतदान अवश्य करना चाहिए। सारणों की ढ़ाणी परावा के प्रधानाध्यापक भाखरराम ने कहा कि लोकतंत्र के मतदान जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के लिए अपने परिवार जनो को जागरूक करे। साथ ही छात्रों से अपने परिवारों जनों को मतदान कराने का बाल हठ करने का संकल्प लिया। धमाणा गोलिया के प्रधानाध्यापक रामलाल विश्नोर्इ ने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाए और अपने परिवार जनों, आस-पड़ोस के व्यस्क युवाओं और महिलाओं एवं बुजर्ूगों को जागरूक करे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के नरेन्द्र तनसुखानी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान चितलवाना में छात्रों की जागरूकता रैली को चितलवाना के तहसीलदार नानजीराम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में धमाणा गोलिया गांव में भी जागरूकता रैली को रामलाल विश्नोर्इ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। चितलवाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की बैठक आयोजित
बाड़मेर। कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ब्लाक की बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में गिरीश गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं राहुल मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ। बैठक में गिरीश गर्ग ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन योजनाओं का प्रचार आम जनता तक नहीं होने के कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ नहीं मिला। लेकिन अब इस गलती को दोहराना नहीं हैं और राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार एवं एवं केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलार्इ गर्इ योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना हैं और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराना हैं। इसके लिए पार्टी को एक जुट होकर आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को मजबूत करना हैं ताकि लोकसभा चुनावों में केन्द्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके।
बैठक में राहुल मालवीय ने कहा कि बुथ स्तर पर युथ व सकि्रय कार्यकर्ताओं को सकि्रय कर पार्टी के प्रति मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिलाना हैं। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह वर्तमान में राज्य की भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जन के सामने उजागर करे।
बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरधनसिंह ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस ले और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करावें। बैठक में नगर परिषद सभापति उषा जैन, उपाध्यक्ष चैनंिसंह, मुकेश जैन, दमाराम माली, किशोर शर्मा, वीरमचंद मोर्य, ठाकराराम माली, सेवादल के नरसिंगाराम, महादेव, र्इश्वरलाल सेंवग, इसाक खां, कन्हैयालाल, महिला अध्यक्ष कमला चौधरी, संतोष चौधरी, बलवीर माली, पीताम्बर सोनी, मेवाराम भील, बाबूसिंह, नवलाराम चौधरी, देवाराम बोसिया, जगजीवनराम, नाथदेवी गर्ग, एवं ग्रामीण क्षेत्र से मूलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, भूराराम भील, जोगाराम जसार्इ, आसूराम माहबार, जैसाराम, नीम्बसिंह, सायबसिंह एवं खुमानसिंह सहित कर्इ लोग मौजुद थे।

शहर कोतवाली जैसलमेर में सी.एल.जी. मिटींग का आयोजन
दिनांक 20.01.14 को शहर जैसलमेर में कानून व्यवस्था की समस्यों के निराकरण हेतु सी.एल.जी. सदस्यों की मिटींग का आयोजन किया जाकर वृताधिकारी पुलिस वृत जैसलमेर सोहनराम विश्नोर्इ की अध्यक्षता में कोतवाली जैसलमेर में शहर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा आर.पी.एस. जैसलमेर द्वारा मिटींग ली जाकर शहर की आम समस्यों के बारे में जानकारी हांसिल की जाकर उनके निराकरण हेतु अविलम्ब नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया ।

पुलिस दल पर हमला करने का एक ओर आरोपी गिरफतार
थाना मोहनगढ के हल्का सेलत के हरचंद बेलदार की ढाणी में अवेध हथकढी शराब का कारखाना पकडने के दौरान भटटी में लगे अन्य शराब बनाने के उपकरणों की बरामदगी व कच्चे वाश के नष्टीकरण की कार्यवाही के दरम्यान पुलिस दल पर हमला करने के दो आरोपियों प्रागाराम एवं माधुराम को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु मोहनगढ थाना पुलिस द्वारा उनके संभावितों स्थानों पर दबिश दी गर्इ इसी दरम्यान भगवानसिंह सहायक उप निरीक्षक, मय जाब्ता ने हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत से घटना में शरीक अभियुक्त भोमाराम पुत्र प्रागाराम बेलदार उम्र 22 वर्ष को गिरफतार किया हैं जिसे कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा सघन प्रयास किये जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि भोमाराम ने भी पुलिस की गाडी पर पत्थरों से हमला किया था तथा पुलिस दल के पुलिस कर्मीयों पर हमला करके अपने पिता प्रागाराम को छुडाने का प्रयास किया था।

पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफतार
पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने का आरोपी तालबखा पुत्र पांधीखा मुसलमान निवासी अलदाद की ढाणी बोला पुथा सांगड ,जैसलमेर की सरगर्मी से तलाश कर मुलिजम तालबखा को दिंनाक 19.01.14 को गिरफतार कर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर चोरियो के सम्बध में गहन पूछताछ जारी है।

लो विजन असेसमेन्ट कैम्प आज
जिले के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत लो विजन बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दृषिट दोष के परीक्षण के लिए राउप्रावि संख्या 3, माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में लो विजन असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सहायक परियोजना समन्वयक, समावेशित शिक्षा, रमेश कुमार जैन ने बताया कि इस बाबत जिला स्तरीय बैठक में समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी (एसएसए) को आवश्यक निर्देश देते हुए यह बताया गया हैं कि प्रत्येक ब्लाक से न्यूनतम 13 लो विजन बालक-बालिकाओं को आवश्यक रूप से लाभानिवत होने हेतु अपने संदर्भ शिक्षककेयर गिवर्स के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिविर में आने के लिए प्रेरित करें। जैन ने बताया कि बच्चों के चिनिहकरण बाबत भोरूका ट्रस्ट जोधपुर से विशेषज्ञों की टीम आयेंगी। उन्हे चिन्हीकरण उपरान्त वितरण कैम्प में संबंधित उपकरण वितरित किये जायेंगे। तथा सर्जरी लायक बच्चों को सर्जरी हेतु दिनांक 29.01.2014 को वासन आर्इ केयर हास्पीटल, पांचवी रोड़, जोधपुर में संदर्भ शिक्षकों के साथ भेजा जाएगा। जहां पर एसएसए द्वारा नि:शुल्क रूप से सर्जरी करवार्इ जायेंगी। एडीपीसी राजन शर्मा ने बताया कि समस्त नोडल स्तर पर यह निर्देश दिये गये हैं कि अधिक से अधिक बच्चों को लाभानिवत किया जावें।

डा. प्रियंका ने की सामाजिक कार्यक्रमों में षिरकत
बाड़मेर। सोमवार की रोज भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डा. प्रियंका चौधरी ने जिले के नेहरू नगर, इन्द्रा नगर, राय कालोनी, कुड़ला, गरल, धोरीमन्ना सहित विभिन्न गांवो का दौरा कर जनसमस्याऐं सुनी और शीघ्र ही समाधान का आष्वासन दिया।
इस दौरान डा. चौधरी ने सामाजिक कार्यक्रमों में भी षिरकत की तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा को भरपूर समर्थन देकर श्रीमति वसुन्धरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने पर आभार जताया। वहीं आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याषी को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाते हुए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डा. प्रियंका के साथ कर्इ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। chandan singh bhati

error: Content is protected !!