मायड़ भाषा के लिए आगे आये बाड़मेर वासी

DSCN1187DSCN1188बाड़मेर / अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा  संघर्ष समिति और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार मायड़ भाषा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया गया जिसमे बाड़मेर वासियो ने खुल कर मायड़ भाषा के समर्थन में हस्ताक्षर करते हुए केंद्र सरकार से राजस्थानी भाषा को मान्यता देने कि मांग कि। छात्र परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवारिया ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवैधानि मान्यता दिलाने के समर्थन में मंगलवार को हाई स्कूल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे बड़ी तादाद में बाड़मेर वासियो ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर कर समर्थन किया। इन अवसर पर  चौधरी ,हेमराज खत्री ,भंवर लाल ,दलपत दान चारण सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे
chandan singh bhati
error: Content is protected !!