स्वास्थ्य समिति कि निविदाओं में भरष्टाचार कि बू

badmer thumbबाड़मेर / जिला मुख्यालय स्थित जिला स्वास्थ्य समिति में लम्बे समय से चल रहे भरष्टाचार थमने का नाम नहीं  ले रहा। पिछले कई सालो से समिति कि निविदाए सांठ गाँठ ले चलते एक ही संस्था को दी जा रही हें। इस संस्था पर भरष्टाचार के संगीन आरोप लग चुके हें ,सूत्रानुसार ऍन आर एच एम् कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा करीब साथ लाख रुपये कि लागत कि विभिन कार्यो कि निविदाए आमंत्रित कि गयी हें। इस निविदा का प्रकाशन रविवार सौलह फरवरी को हुआ हें जबकि निविदा खुलने के तारीख सत्रह फरवरी राखी गयी हें। सूत्रानुसार विभाग द्वारा निविदा पत्र कार्यालय समय में शुक्रवार शाम छह बजे तक जानबूझ कर तैयार नहीं किये गए। जब कि छूती के दिन विशेष तौर से कार्यालय खोलकर निविदाये उन संस्थाओ को बुला कर दे गयी जिनके साथ विोभागीय मिलीभगत और सांठ गाँठ लम्बे समय से चल रही हें। सूत्रानुसार स्वास्थ्य समिति के क्रियाकलाप लम्बे समय से भरष्टाचार कि जड़ में हें। निविदाए आमंत्रित कर एक ही दिन बाद निविदा फार्म बासरः बजे तक आमंत्रित करने से निविदा भरने के इच्छुक लोग कागज़ात भी पुरे नहीं कर पा रहे वाही बारह बजे से पहले बेंको से डिमांड ड्राफ्ट भी तैयार नहीं हो सकता। साथ ही रविवार का अवकाश होने के कारण स्टाम्प पेपर भी निविदाकर्ताओं को नहीं मिल पा रहे। ऐसे में निविदाए आमंत्रित करना महज आम जनता और विभाग के साथ सीधा धोखा हें। विधिवत और नियमानुसात निविदा प्रकाशन के एक सप्ताह तक का समय निविदाए आमंत्रित करने का समय निश्चित होता हें। मगर एन आर एच एम् कार्मिको कि बाद नियति और मिली भगत के कारन सब कुछ नियमो के विरुद्ध हो रहा हें। मगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक चुप हें क्यूंकि अधिकारियो के कमाऊ पूत एन आर एच एम् कार्मिक ही हें। मुख्यमंत्री को निविदाकर्ताओं ने ज्ञापन भेज कर निविदा आमंत्रित करने कि तारीख बढ़ने कि मांग कि गयी हें।
chandan singh bhati 
error: Content is protected !!