बाडमेर सीट के लिए भाजपा की चौसर जमेगी जयपुर में

parliament election 2014-1बाड़मेर / आगामी लोक सभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी से बाड़मेर जैसलमेर संसदीय सीट से प्रत्यासी कौन होगा ,राजनीती शतरंज कि चौसर शुक्रवार को जयपुर में जमेगी जहा भाजपा के भावी उम्मीदवार का नामो का खुलासा होगा। पार्टी सूत्रानुसार जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,अध्यक्ष अशोक परनामी। प्रभारी कप्तान सिंह कि उपस्थिति में बाड़मेर जैसलमेर भाजपा कार्यकारिणी और पदाधिकारी आगामी लोक सभा चुनावो के लिए पार्टी प्रत्यासी पर चर्चा करेंगे।भाजपा से प्रबल दावेदारी पूर्व वित् मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि हें। वाही विधानसभा चुनावो में असफल रही डॉ प्रियंका चौधरी लोक सभा चुनाव लड़ने कि इच्छुक हें उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कि हें। साथ ही ऍन आर चौधरी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हें ,इनमे से सबसे ज्यादा चौंकाने वाली दावेदारी समाज सेवी और ठेकेदार तन सिंह चौहान कि हें। पार्टी कार्यकर्ता किस प्रत्यासी पर अपनी मोहर लगाएंगे यह शुक्रवार को तय होगा। बाड़मेर भाजपा संघठन हसवन्त सिंह कि समर्थन में हें ,बाड़मेर सीट जसवंत सिंह ही निकल सकते हें क्यूंकि मुस्लिम जसवंत सिंह को सहयोग करेंगे दूसरे उम्मीदवार के सामने कांग्रेस का पारम्परिक गठबंधन तोड़ने का माद्दा नहीं हें। हालांकि सूत्रो ने बताया कि भाजपा कि राष्ट्रिय स्तर पर आने वाली सूचि में जसवंत सिंह का नाम बाड़मेर से प्रस्तावित हें। ऐसे में जयपुर कि बैठक औपचारिक मात्र होगी।
chandan singh bhati
error: Content is protected !!