अजमेर में हुई मोरों की हत्या को लेकर जयपुर में प्रदर्शन

IMG-20140328-WA0003जयपुर। अजमेर में लगातार 3 स्थानों पर हुई मोरों की हत्या को लेकर जयपुर के अशोक उद्यान के बाहर पीपुल फॉर एनीमल्स संस्था का धरना प्रदर्शन हुआ। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू के नेतृत्व मंे अजमेर के अजयपाल गांव के वन क्षेत्र, बोराड़ा के रामसिंहपुरा व मांगलियावास मंे 26 मोरों की हत्या व भीलवाड़ा के जहाजपुर, बून्दी के नैनवा, झंुझूनू के चिड़ावा, सीकर के बिरानिया, में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर संस्था के जयपुर संयोजक सूरज सोनी सहित सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, पुलिस महानिदेशक व राज्य के मुख्य सचिव को मोरों की हत्या रोकने व शिकारियों को गिरफ्तार कर कड़ा दण्ड देने की मांग की है। जाजू ने बताया कि पुलिस व वन विभाग राष्ट्रीय पक्षी मोरों को बचाने के कड़े कानून के बावजूद मोरों के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं करने के कारण जयपुर में धरना प्रदशन कर मोरांे की हत्याओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए मोर बचाने के नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। जाजू ने बताया कि लगातार हो रही हत्याओं के कारण राजस्थान प्रदेश मंे मोरों की संख्या पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत रह गई है।

error: Content is protected !!